मॉनसून में जलभराव रोकने के लिए ऑनलाइन तैयारी कर रहा है गुरुग्राम नगर निगम
Gurugram News Network – गुरुग्राम में सोमवार को हुई बरसात के बाद जलभराव ने गुरुग्राम नगर निगम अधिकारियों की नींद खोल दी है और आने वाले मॉनसून में जलभराव की स्थिति ना हो इसके लिए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की तथा मानसून के दौरान जलनिकासी के प्रभावी एवं पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने निर्देश दिए । गुरुग्राम में जलभराव जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारी कितने चिंतित है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगाइए कि गुरुग्राम में होते हुए भी गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों ने वर्चुअल तौर पर मीटिंग की और अधिकारियों को सख्त निर्देश भी जारी किए ।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि गत दिनों हुई बरसात के दौरान जलभराव होने की जो भी कमियां सामने आई हैं, उन्हें तुरंत ही दूर किया जाए, ताकि आने वाले समय में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो और समय रहते जल निकासी सुनिश्चित की जा सके । उन्होंने कहा कि सभी बरसाती नालों एवं सीवरेज की सफाई समय से पूर्व पूरी करवाना सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने सभी संयुक्त आयुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जोन में संबंधित कार्यकारी अभियंताओं के साथ संयुक्त विजिट करें तथा बरसाती नालों एवं सीवरेज सफाई व्यवस्था का जायजा लें । उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र का समय-समय पर लगातार दौरा भी करते रहें । सभी कार्यकारी अभियंता अपने-अपने डिवीजन का रोजाना जायजा लें तथा कार्य प्रगति की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें । निगमायुक्त ने स्पष्ट कहा कि अगर दुबारा से समस्या आती है, तो संबंधित क्षेत्र के एक्सईएन जिम्मेदार होंगे तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
मीटिंग में जिन बातों को रखा गया और नगर निगम द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में जो जानकारी दी गई उससे साफ है कि गुरुग्राम में बरसाती नालों और सीवरेज की साफ सफाई अभी तक नहीं हुई है । ऐसे में ये इस बात से इंकार करना मुश्किल है कि मॉनसून में जलभराव नहीं होगा । क्योंकि इस तरह के सख्त निर्देश पिछले साल भी मॉनसून से पहले जारी किए गए थे और गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर मुकेश कुमार आहुजा ने तो यहां तक कहा था कि ‘मैं दावा नहीं करता, मैं काम करता हूं’ । बावजूद इसके साल 2021 में गुरुग्राम में मॉनसून के अंदर जमकर जलभराव हुआ था ।
बैठक में नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त अमरदीप सिंह एवं जयदीप कुमार, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार, विजय यादव, सतीश यादव एवं सुमित कुमार, चीफ इंजीनियर ठाकुरलाल शर्मा, डीएफओ सुभाष यादव, एसई राधेश्याम शर्मा एवं विवेक गिल सहित कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे।