रामलला के दर्शन के लिए गुरुग्राम से चली स्पेशल बस
पहले दिन दस से ज्यादा यात्रियों ने अयोध्या जाने के लिए बस में किया सफर
Gurugram News Network-दिल्ली से सटे गुरुग्राम से रामलला के दर्शन के लिए हरियाणा रोडवेज ने बुधवार से यात्रियों के लिए विशेष बस का संचालन किया।विशेष बस गुरुग्राम बस स्टैंड से सुबह सात बजे चलेगी और उत्तरप्रदेश के कानपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी।पहले दिन बुधवार को गुरुग्राम से दस से ज्यादा यात्री बस में सवार होकर अयोध्या पहुंचे।
मुख्य निरीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि बस संचालन के लिए लिए पूरा रोस्टर भी तैयार कर लिया है।उन्होंने बताया कि विशेष बस रोजाना सुबह सात बजे अयोध्या के लिए चलेगी, रात को करीब आठ बजे अयोध्या पहुंचेगी।अगले दिन सुबह पांच बजे अयोध्या से गुरुग्राम के लिए यह बस चलेगी।जो शाम करीब छह बजे गुरुग्राम पहुंचेगी। गुरुग्राम से अयोध्या जाने के लिए 1013 रुपये किराया देना होगा।
ज्ञात रहे कि एक फरवरी से रोडवेज की तरफ से प्रदेश में सबसे पहले गुरुग्राम से सीधे अयोध्या के लिए बस का संचालन शुरू किया गया था। कुछ दिन तो इसमें काफी यात्री मिले, लेकिन दस फरवरी के बाद बस को यात्री मिलने बंद हो गए। जिस कारण रोडवेज बस रोजाना खाली ही इस रूट पर चल रही थी। इस कारण रोडवेज ने 28 मार्च से इस बस को बंद कर दिया था।