पार्टी में MNC की महिलाकर्मी से सहकर्मी ने की छेडछाड, केस दर्ज
Gurugram News Network- साइबर हब के एक रेस्तरां में एमएनसी द्वारा आयोजित पार्टी में महिलाकर्मी से उसी के सहकर्मी ने छेडछाड़ की I इस घटना से पीडिता सदमें में आ गई I करीब साढे छह साल बाद हिम्मत जुटाकर वह पुलिस को शिकायत देने पहुंची I डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा I
गजियाबाद निवासी युवती ने बताया कि वह नोएडा की एमएनसी कंपनी में कार्यरत है I उसी की कंपनी में अमन शर्मा नाम का व्यक्ति उसका सहकर्मी है I दिसंबर 2014 में कंपनी की तरफ से गुरुग्राम के साइबर हब के एक रेस्तरां में पार्टी का आयोजन किया गया था I पार्टी के दौरान अमन शर्मा उसे काम के बहाने पार्टी से बाहर ले गया I बाहर सुनसान जगह पर जाकर उसके साथ छेडछाड की I विरोध करने पर आरोपी ने उसे नीचे गिरा दिया और उसके कपडे फाड दिए I
इसके बाद अमन उस पर चिल्लाने लगा जिसके कारण लोग एकत्र होने लगे I इसके बाद वह अपने घर आ गई I घटना से वह सदमें में आ गई थी I मार्च 2020 में उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस को शिकायत देनी चाही, लेकिन कोविड-19 संक्रमण के कारण हुए लाॅकडाउन में वह घर से बाहर नहीं निकल पाई I अब वह अमन शर्मा के खिलाफ शिकायत करने के लिए हिम्मत जुटा पाई है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I