दिन दहाड़े गोलियों की आवाज से गूंजी गलेरिया मार्केट
Gurugram News Network – बुधवार दोपहर को गलेरिया मार्केट के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक कैश कलेक्शन एजेंट पर गोलियां बरसा दी। गनीमत यह रही कि आरोपियों की एक भी गोली कलेक्शन एजेंट को नहीं लगी और डर के मारे कलेक्शन एजेंट जमीन पर गिर गया। कलेक्शन एजेंट के जमीन पर गिरने और लोगों के एकत्र होने के कारण आरोपी लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शहर में नाकाबंदी करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राइटर कॉरपोरेशन कंपनी ने महेंद्र सिंह नेगी को कैश कलेक्शन करने के लिए नियुक्त किया हुआ है। महेंद्र बुधवार दोपहर को अपनी बाइक से गलेरिया मार्केट के पास दुकानदारों से कैश कलेक्शन के लिए गए थे। उनके पास चार से पांच लाख रुपए थे। जब वह सुपरमार्ट जाने लगे तो बाइक पर सवार तीन युवकों ने महेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर महेंद्र हड़बड़ा गए और नीचे गिर गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर भागे, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी। पुलिस का कहना है कि महेंद्र को कोई गोली नहीं लगी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।