रिकवरी एजेंट बनकर आए बदमाशों ने लूटी कार व नकदी
Gurugram News Network – यदि आपने भी गाड़ी खरीदते वक्त फाइनेंस कराई है और उसकी किश्त टूट गई है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि किश्त रिकवरी के नाम पर बदमाश आपको बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाएं। ऐसा ही एक मामला बादशाहपुर थाना एरिया में सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक व्यक्ति से लोन रिकवरी के नाम पर दो बार नकदी ले ली और तीसरी बार उसकी नकदी व गाड़ी छीन ली। वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ित अपनी गाड़ी छुड़वाने के लिए फाइनेंस कंपनी गया। इसके बाद पीड़ित ने भोंडसी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-67 निवासी शरद चंद्र हरयाना ने बताया कि 27 अगस्त 2020 को उसने महिंद्रा फाइनेंस से लोन लेकर गाड़ी एक्सयूवी खरीदी थी। इसकी पिछले दिनों किश्त बाउंस हो गई थी। 5 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ गाड़ी में जा रहे थे तभी एक क्रेटा गाड़ी ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। गाड़ी में दो लोग मौजूद थे जिसमें से एक ने उतरकर अपना परिचय अमित कुमार के नाम से दिया और बाउंस हुई किश्तों का भुगतान करने अथवा गाड़ी उनके हवाले करने की बात कही। कुछ देर बातचीत के बाद उन्होंने अमित के बताए गए नंबर पर 15 हजार रुपए पेटीएम कर दिए। कुछ दिन बाद आरोपी उससे किश्त के 32 हजार रुपए ले गए।
उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 सितंबर को वह गाड़ी से मारुति कुंज जा रहे थे तभी क्रेटा गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। क्रेटा में से एक युवक उतरकर आया और किश्त की मांग करते हुए जबरन ड्राइवर सीट पर बैठ गया। इसी दौरान दो अन्य युवक उनकी गाड़ी में आकर बैठ गए और शरद चंद्र को अपने साथ खेतों की तरफ सुनसान जगह ले गए। यहां उनसे जबरन रुपए लेने के बाद गाड़ी भी छीन ली और उन्हें भेज दिया। अगले दिन वह गाड़ी छुड़वाने के लिए महिंद्रा फाइनेंस के कार्यालय गया तो उन्हें पता लगा कि उनसे रुपए व गाड़ी छीनने वाले युवक महिंद्रा फाइनेंस के रिकवरी एजेंट नहीं है। इस पर उन्होंने भोंडसी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।