अपराध

शराब खरीदते रह गए दो साले, जीजा का हो गया हथियार के बल पर अपहरण

Gurugram News Network- शहर में एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है I गांव घासोला में हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यक्ति का कार समेत अपहरण कर लिया I वारदात को आरोपियों ने उस वक्त अंजाम दिया जब पीडित के दो साले गाडी को सडक किनारे खड़ा कर ठेके से शराब लेने गए थे I आरोपियों ने पीडित को बंधक बनाने के बाद कुछ दूर जाकर अपने अन्य दो साथियों को गाडी में बैठा लिया और गाडी को फरीदाबाद ले गए I रास्ते में आरोपियों ने पीडित के साथ मारपीट कर लूटपाट की और उसे फरीदाबाद में चलती गाडी से नीचे धक्का देकर गाडी भी लेकर फरार हो गए I सेक्टर-50 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

भरतपुर राजस्थान के गांव लाडलका निवासी तौफीक ने बताया कि वह गुरुग्राम की एक फैक्ट्री में कारपेंटर हैं I उनका साला अरशद खान होंडा सिटी लेकर उनके पास आया था I उन्होंने शराब पार्टी करने का कार्यक्रम बना लिया और अरशद के दूसरे भाई सोहिल को भी बुला लिया I तौफीक ने बताया कि वह तीनों शराब लेने के लिए होंडा सिटी गाडी से गांव घासोला चले गए I यहां वह गाडी में बैठे रहे जबकि अरशद व सोहिल शराब लेने के लिए ठेके पर चले गए I इस दौरान दो युवक गाडी में बैठ गए जिनके पास पिस्टल थी I एक ने पिस्टल उसके मुंह पर लगा दी और दूसरे ने मौके से गाडी भगा ली I करीब 100 मीटर दूर जाकर आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों को गाडी में बैठाया और फरीदाबाद की तरफ चल दिए I रास्ते में उनसे हथियार के बल पर मारपीट कर मोबाइल व नकदी छीन ली I फरीदाबाद के हार्डवेयर चौक के पास उसे चलती गाडी से धक्का देकर नीचे फेंक दिया और गाडी लेकर फरार हो गए I

लोगों की मदद से उसने इसकी सूचना पुलिस को दी I वहां से एक परिचित डॉक्टर के साथ तौफिक गुरुग्राम आ गया I पुलिस उसे लेकर गुरुग्राम फरीदाबाद टोल प्लाजा पर पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की I पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में होंडा सिटी गाडी यहां से गुजरती हुई दिखाई दी है I फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है I जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker