Gurugram News Network – गाड़ी पार्किंग के विवाद में सिविल इंजीनियर के साथ मारपीट करने व उस पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने इंजीनियर की गाड़ी को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। सिटी सोहना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बेरका के रहने वाले गौतम खटाना ने बताया कि वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सिविल इंजीनियर है। 3 मार्च को वह अपना काम खत्म कर यूथ हाउस कैफे के पास होटल से खाना लेने गया था। इस दौरान उसने अपनी होंडा सिटी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर दी। कुछ ही देर में करीब एक दर्जन युवक नशे की हालत में आए जिनके हाथ में रिवाल्वर थी। जब गौतम खाना पैक कराकर गाड़ी के पास पहुंचा तो कार पार्किंग को लेकर आरोपी गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इतना ही नहीं आरोपियों ने उस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, लेकिन वह बच गया। वह सड़क के दूसरी तरफ भाग गया और अपनी जान बचाई। इस दौरान आरोपियों ने गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच की जा रही है।