कोरोना वायरसशहर
28 जनवरी तक बढ़ा मिनी लाॅकडाउन, दी गई ढील
Gurugram News Network- महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत गुरुग्राम में लगाया गया मिनी लॉकडाउन अब 28 जनवरी की सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस बार इस मिनी लाॅकडाउन में ढील दी गई है।
हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव एवं हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत गठित कार्यकारी समिति के अध्यक्ष ने मंगलवार शाम को आदेश जारी किए हैं। इसमें मिनी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाते हुए छूट दी है। नए आदेशों के तहत जिले में शराब के ठेके को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।
इसके अलावा जिम व स्पा सेंटर को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाया जा सकेगा। इसके अलावा पहले से चले आ रहे आदेश ज्यों के त्यों लागू रहेंगे। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। लोगों को कोविड बचाव नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। यह आदेश जिला उपायुक्त को भेज दिए गए हैं।