Gurugram News Network-शनिवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली और फरीदाबाद के बाद सबसे ज्यादा गर्मी गुरुग्राम में रिकॉर्ड की गई।मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया,जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया।जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया,जो सामान्य से ज्यादा रहा।शनिवार को तापमान ने बीते 12 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया,18 मई को इतना तापमान साल 2012 से 2023 तक कभी नहीं रहा।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।गर्मी के सितम को देखते हुए मौसम विभाग ने 22 मई तक के लिए ओरेंज अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की सलाह दी है।इसके अलावा दोपहर में घर और ऑफिस से बाहर नहीं निकलने की सलाह देने के साथ-साथ बच्चों और बुजुर्गो का ध्यान रखने को कहां गया है।
भीषण गर्मी के साथ शनिवार को दिनभर चली गर्म हवाओं (लू) ने लोगों को खासा परेशान किया।दुपहिया वाहनों को आने-जाने में ज्यादा दिक्कतें हुई।दिन में सड़कों पर चलने वाली कारों में भी एसी ने काफी हद तक काम करना बंद कर दिया था।झुलसाने वाली गर्मी के कारण आम दिनों के मुकाबले शनिवार दोपहर को सड़कों पर कम भीड देखने को मिली।