नगर निगम ने महावीर चौक से हटाया अतिक्रमण, स्कूटर मार्केट में की तोड़फोड़
Gurugram News Network – शहर के सबसे व्यस्त इलाके महावीर चौक पर नगर निगम की टीम ने बुधवार शाम को तोड़फोड़ कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने महावीर चौक के पास स्कूटर मार्केट में कार्रवाई करते हुए दुकानदारों द्वारा लगाए गए टीनशेड तोड़ दिए। इसके साथ ही दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर बनाए गए चबूतरे और फर्श को भी तोड़ दिया। यहां कब्जा कर रेहड़ी लगाने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनका सामान भी जब्त कर लिया।
वहीं, दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की तरफ से अचानक यह कार्रवाई की गई है। तोड़फोड़ कार्रवाई करने से पहले दुकानदारों को टीनशेड हटाने के लिए नोटिस तक नहीं दिया गया। बुधवार शाम को नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता महावीर चौक पर पहुंच गया। यहां स्कूटर रिपेयरिंग व स्पेयर पार्ट्स की दुकान के आगे दुकानदारों द्वारा टीनशेड डाले हुए थे। इनके नीचे मैकेनिक द्वारा अपना सामान रखकर टेम्परेरी दुकानें भी बनाई हुई थी। इनके कारण इस सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए इन्हें ध्वस्त किया गया।
कुछ लोगों ने निगम की टीम का विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन उनका विरोध नहीं चल सका। इस दौरान निगम ने यहां 50 से ज्यादा दुकानों के बाहर लगाए गए टीन शेड को तोड़ दिया। कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के आगे कब्जा कर चबूतरे और फर्श बनाए थे जिसे भी जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। निगम अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने दोबारा कब्जा किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।