अवैध निर्माण पर MCG का चला पीला पंजा
Gurugram News Network – बिना बिल्डिंग प्लान स्वीकृत करवाए किए जाने वाले निर्माणों तथा अवैध कॉलोनाइजेशन के खिलाफ नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एनफोर्समेंट टीम ने एनकेवी कॉलोनी धूमसपुर तथा जेल रोड भोंडसी क्षेत्र में अनधिकृत निर्माणों को तोड़ा।
शुक्रवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक अभियंता आरके मोंगिया के नेतृत्व में निगम की एनफोर्समेंट टीम भारी पुलिस बल एवं जेसीबी लेकर धूमसपुर स्थित एनकेवी कॉलोनी तथा जेल रोड भोंडसी क्षेत्र में पहुंची। यहां पर टीम ने जेसीबी की सहायता से 25 निर्माणाधीन स्ट्रक्चरों व 15 डीपीसी स्तर के निर्माणों को धराशायी किया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहूजा के अनुसार नगर निगम सीमा में किसी भी प्रकार का निर्माण शुरू करने से पूर्व बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति लेना अनिवार्य है। सरकार द्वारा बिल्डिंग प्लान स्वीकृति की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की हुई है। आर्किटेक्ट के माध्यम से हरियाणा ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम पोर्टल पर बिल्डिंग प्लान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था है। बिना बिल्डिंग प्लान स्वीकृति के किए जाने वाले निर्माण के खिलाफ नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कार्रवाई की जाती है। उन्होंने गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार का अनाधिकृत निर्माण न करें। साथ ही अवैध कॉलोनियों में मकान, दुकान या प्लॉट की खरीद-फरोख्त से बचें।