Gurugram News Network- शहर में हो रहे अवैध निर्माण और बाहरी क्षेत्र में बस रही अवैध कॉलोनियों पर मंगलवार का दिन भारी रहा। नगर निगम ने गांव पलड़ा में तो जिला नगर योजनाकार विभाग ने गांव साढराणा में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों को प्रारंभिक चरण में ही मिट्टी में मिला दिया। इस दौरान विरोध करने के लिए लोग मौके पर एकत्र हुए, लेकिन पुलिस बल के कारण विरोध नहीं कर पाए और कार्रवाई जारी रही। DTP और MCG के अधिकारियों ने मौके पर एकत्र हुए लोगों को अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीद फरोख्त न करने की अपील की।
मंगलवार को MCG के सहायक अभियंता नईम हुसैन के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता प्रियदीप व नीरज यादव की टीम सेक्टर-70 स्थित पलड़ा की ढाणी पहुंची। यहां पर अवैध रूप से प्लानिंग की जा रही थी तथा चारदीवारी, डीपीसी व कमरा आदि बनाकर अवैध निर्माण किया गया था। टीम ने जेसीबी की मदद से मौके पर ही सभी अवैध निर्माणों को धराशायी कर दिया। साथ ही संबंधित को आगाह किया कि वे अवैध निर्माण न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, DTP की टीम ने गांव साढराणा में तीन अवैध कॉलोनियों को भारी पुलिस बल के बीच धराशाही कर दिया। यहां चंदू बुढेड़ा के पास बसाई जा रही करीब 6 एकड़ की कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। यहां रोड नेटवर्क को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। इसके बाद टीम ने गांव साढराणा में पांच एकड़ में बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। रोड नेटवर्क के साथ निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही 28 एकड़ में बसाई जा रही कॉलोनी में एक गार्ड रूम, 2 हजार मीटर की रोड नेटवर्क और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर जीएमडीए के ओ पी मलिक को नियुक्त किया गया था।