Gurugram News Network – खांडसा में मजार और सर्व धर्म स्थान पर आग लगाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुलशन, विजय उर्फ जुल्माटो व ललित के रूप में हुई है। इनमें से एक आरोपी ऑटो ड्राइवर, दूसरा डिलीवरी ब्वाय तो तीसरी आरोपी दुकानदार है। इस वारदात को अंजाम पांच लोगों ने दिया था। एसीपी वरुण दहिया के मुताबिक मामले में संलिप्त दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपराध शाखा की टीम दबिश दे रही है।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि नूंह में हुई हिंसात्मक घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद इन पांच दोस्तों ने शराब के नशे में इस योजना को बनाया। पांच अगस्त की रात को शराब पीने बाद बनाई गई इस योजना को उन्होंने कुछ ही देर में अंजाम दे दिया। मामले में सेक्टर-37 थाना पुलिस ने यहां के केयरटेकर घसीटा राम की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
आपको बता दें कि 5 अगस्त की रात को कुछ लोगों द्वारा सर्व धर्म स्थान कम मजार पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी थी। जब लोगों ने यहां आग लगी देखी तो इसकी सूचना दमकल व पुलिस को देते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।