सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त होगा मानेसर
आयुक्त ने नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सख्ती करते हुए नगर निगम क्षेत्र को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त करें। आयुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्र में जगह-जगह प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी देने संबंधी बैनर लगाएं।
Gurugram News Network – वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह के आदेश पर नगर निगम मानेसर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग और बिक्री पर अपने क्षेत्र में पूरी तरह से पाबंदी लगा रहा है। आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सोमवार को नगर अधिकारियों को एक महीने के भीतर निगम में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की हिदायत दी। उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा को इस काम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
सोमवार को आयुक्त ने नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सख्ती करते हुए नगर निगम क्षेत्र को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त करें। आयुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्र में जगह-जगह प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी देने संबंधी बैनर लगाएं।
गांवों और मंड़ियों ने मुनादी करवाते हुए लोगों को पॉलीथीन आदि के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। स्वच्छता शाखा के अधिकारियों को मंगलवार से पॉलीथीन के उपयोग को रोकने के लिए पॉलीथीन के थोक और फुटकर विक्रेताओं पर चालान करते हुए सख्ती करने के आदेश भी दिए। आयुक्त ने कहा कि निगम का प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्र में आमजन को पॉलीथीन का उपयोग न करने की सलाह दें। इसी के साथ आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए। कूड़े के ढ़ेरों को खत्म किया जाए।
नालियों की सफाई की मॉनीटरिंग भी अधिकारी समय पर करें। साथ ही साथ उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। आयुक्त ने कहा कि ग्रीन बेल्ट, नगर निगम की जमीन को अगले 15 दिनों में अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। बैठक में उनके साथ अतिरिक्त निगम आयुक्त जितेंद्र कुमार, एसई विजय ढ़ाका, एक्सईएन तुषार यादव, एसडीओ शशीकांत, अनिल, अनिल कुमार, एसओ एमएस सोढ़ी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।