शहर

मानेसर बना नगर निगम, देखिए कौन कौन से 29 गांव होंगे शामिल

Gurugram News Network – साईबर सिटी गुरुग्राम में अब दो नगर निगम होंगे । हरियाणा सरकार ने जिला गुरुग्राम में नए नगर निगम, मानेसर का गठन करने का निर्णय लिया है, जिसमें साथ लगते 29 गाँवों को शामिल किया जाएगा। इस फैसले का निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज चंडीगढ में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। मानेसर को नगर निगम बनाए जाने के बाद हरियाणा में अब कुल 11 नगर निगम हो गए हैं ।

 

देखिए कौन कौन से गांव में होंगे मानेसर नगर निगम में शामिल :-

नगर निगम मानेसर की सीमा में शामिल किए जाने वाले 29 गाँवों में मानेसर (ग्रामीण एवं शहरी), कासन, खोह, नाहरपुर कासन, नवादा, फतेहपुर, ढाणा, बास कूसला, बास हरिया, कांकरोला, भांगरोला, ढोरका, वजीरपुर, बढ़ा, सिकंदरपुर रामपुर (गाँव शिकोहपुर की राजस्व सम्पदा में स्थित), शिकोहपुर, नखड़ोला, बार-गुज्जर, नौरंगपुर, मेवका, हयातपुर, सहरावन, नैनवाल, कुकड़ोला, झुंड सराय(वीरान), झुंड सराय(आबाद), फाजलवास, गोपालपुर और गढ़ी-हरसरू शामिल होंगे।

 

नए नगर निगम, मानेसर में इन 29 गांवों को शामिल किए जाने पर तीन लाख की न्यूनतम आबादी के आवश्यक मानदंडों को पूरा किया जा सकेगा। वर्तमान सीमाओं के अनुसार इस नए निगम का कुल क्षेत्रफल 124.32 वर्ग किलोमीटर होगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker