Gurugram News Network- गुरुग्राम पुलिस की मानेसर अपराध शाखा ने ऑपरेशन क्लीनअप के तहत तीन बाइक चोरों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान आनन्द प्रकाश उर्फ चिंटू, अक्षय व ईरशाद के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 8 बाइक बरामद की है। आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को काबू करने के लिए एक विशेष अभियान ‘ऑपेरशन क्लीनअप’ चलाया गया था। इस अभियान के लिए गुरुग्राम पुलिस थाना, पुलिस चौकियों, अपराध यूनिट्स सहित अतिरिक्त पुलिस टीम गठित की गई, जिनके द्वारा प्रभावी रूप से ‘ऑपेरशन क्लीनअप’ चलाया गया। निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने ‘ऑपेरशन क्लीनअप’ के दौरान वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय 03 शातिर वाहन चोरों को रामपुरा चौक, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 20 जुलाई को पंचगांव चौक से बाइक चोरी की थी। इसके अलावा मानेसर, फरुखनगर सहित गुरुग्राम में विभिन्न स्थानों से कुल 08 मोटरसाईकिलें चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है