Gurugram News Network – शादी समाराेह में सवारियां लेकर आए एक व्यक्ति को थकान उतारने के लिए स्पा सेंटर ढूंढना भारी पड़ गया। इंटरनेट के माध्यम से स्पा सेंटर का नंबर ढूंढकर बताई गई लोकेशन पर जब व्यक्ति पहुंचा तो बदमाशों ने उसे किडनैप कर लिया और बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मौका पाकर व्यक्ति ने खुद को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया और राहगीर से फोन लेकर इसकी सूचना अपने रिश्तेदारों को भेज दी। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव शेरपुर पटौदी के रहने वाले राकेश कुमार ने कहा कि उनके पास इको गाड़ी है जिसे वह अपने जानकारों को शादी ब्याह में ले जाने के लिए किराए पर देते हैं। 13 फरवरी की दोपहर को वह परिचितों को लेकर सेक्टर-5 आया था। सवारियां उतारने के बाद उसे थकान होने लगी तो वह स्पा सेंटर ढूंढ रहा था। गूगल से स्पा सेंटर का नंबर निकालकर 2500 रुपए में बात की जिसके बाद स्पा सेंटर की तरफ से उसे सेक्टर-39 की लोकेशन भेजी गई।
राकेश ने पुलिस को बताया कि जब वह लोकेशन पर पहुंचा और दिए गए नंबर पर फोन किया तो फोन करने वाले ने उसे वीडियो कॉल करने के लिए कहा और अपने आसपास की जगह दिखाने के लिए कहा। जैसे ही उसने अपनी गाड़ी में मोबाइल घुमाया तो साइड की खुली खिड़की से एक व्यक्ति ने उसका मोबाइल छीन लिया जबकि दो अन्य युवक उसकी गाड़ी में दूसरी साइड से जबरन घुस गए। उसे काबू कर बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए उसे अपने साथ ले गए।
आरोप है कि आरोपियों ने उसे मारपीट करके फोन पे और मोबाइल का पासवर्ड ले लिया। पासवर्ड न बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पासवर्ड पूछने के बाद आरोपी उसे कुछ देर तक घुमाते रहे और जब वह बख्तावर चौक पर स्थित शराब के ठेके से बीयर लेने के लिए रुके तो वह मौका देखकर उन्हें चकमा देकर फरार हो गया। राहगीर की मदद से इसकी जानकारी उसने अपने जीजा को दी। मौके पर पहुंचे जीजा उसे सेक्टर-10 अस्पताल ले गए जहां से पुलिस को सूचना दी गई। सदर थाना पुलिस ने शिकायत मिलते ही अपहरण कर लूट करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।