पुलिसकर्मी को कार बोनट पर घसीटने वाले को 3 साल कैद
Gurugram News Network- पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर कार के बोनट पर घसीटने वाले को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अश्विनी कुमार की अदालत ने 3 साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने उस पर 8 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने का भुगतान न करने पर दोषी को अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।
18 अगस्त 2019 को राइडर पर तैनात पुलिसकर्मी रोहित ने न्यू कॉलोनी थाना पुलिस में शिकायत की थी कि वह होमगार्ड के साथ रात्रि में गश्त पर था। मध्यरात्रि एक सफेद रंग की कार तेजी से आती दिखाई दी, रुकवाने का प्रयास किया गया। कार चालक ने रुकने की बजाय उन्हें सीधी टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही पुलिसकर्मी कार के बोनट पर उछल कर गिर गया। चालक कार रोकने की बजाय कार को तेजी भगा दिया।
मदन पुरी क्षेत्र में पुलिसकर्मी किसी तरह से बोनट से उतरा और कार चालक अपनी कार लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शिवाजी नगर क्षेत्र के कृष्णपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। मामला अदालत में चला। अभियोजन पक्ष ने अदालत में जो सबूत व गवाह पेश किए, उनसे आरोपी पर लगे आरोप साबित हो गए। जिसके बाद अदालत यह सजा सुनाई है।