अंडे की रेहड़ी लगाने के विवाद में हुआ खूनी संघर्ष
Gurugram News Network – गांव बांसकुसला में दो गुट अंडे की रेहड़ी लगाने के विवाद में भिड़ गए। पहले दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और बाद में गोलियां भी चली। इस घटना में एक युवक को तीन गोलियां लगी हैं। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पांच आरोपियों को नामजद कर केस दर्ज कर लिया है।
बांसकुसला निवासी हरीश कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर रात उसका चचेरा भाई मनजीत सब्जी लेने के लिए मंडी गया था। रास्ते में मंजीत से राजेन्द्र व चार अन्य युवकों ने झगड़ा किया। इस बारे में जब उन्हें सूचना मिली तो वे भी वहां पहुंच गए। जैसे ही हरीश वहां पहुंचा तो उस पर राजेन्द्र ने फावड़े से हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी मौके से भाग गए और मनजीत व भानु ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
वारदात के बाद रात करीब १२ बजे जब मनजीत व जॉनी बाइक से चाय लेने अनंतराज चौक के पास गए थे। तभी एक कार से अलियर निवासी राजेंद्र, दीपक, कांकरौला निवासी दीपक व उनके चार अन्य साथी वहां आ गए जिन्होंने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। झगड़ा होते ही जॉनी वहां से भाग गया। हरीश ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने मनजीत पर फायरिंग कर दी, जिसमें मनजीत को तीन गोलियां लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अंडे की रेहड़ी लगाने को लेकर रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। केस दर्ज कर लिया गया है।