सड़क के बीच खड़ी गाड़ी हटवाने वाले रहें सावधान
Gurugram News Network – यदि आपको किसी कार्य से जाते वक्त बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी मिलती है जिसके कारण ट्रैफिक आवागमन बाधित हो रहा हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आप गाड़ी को बीच रास्ते से हटवाने के लिए जाओ और सनकी ड्राइवर आप पर हमला कर घायल कर दे। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में सामने आया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बिनौला निवासी ओम प्रकाश ने कहा कि वह अपनी कार लेकर जा रहे थे कि रास्ते में गांव बोहड़ा कलां निवासी मिंटू ने अपना कैंटर बीच रास्ते में खड़ा किया हुआ था। इस कैंटर पर नंबर भी नहीं लिखा था। इसे बीच रास्ते से हटाने के लिए जब उन्होंने मिंटू को कहा तो वह भड़क गया और ओम प्रकाश के हाथ पर ईंट मार दी। आरोप है कि मिंटू ने गाड़ी को बीच रास्ते से हटाने की बजाय गाड़ी को लॉक कर दिया और चला गया जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
गाली देने से किया मना तो मारा चाकू
बिलासपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप सैनी ने बताया कि उसने गांव बोहड़ा कलां में परचून की दुकान बनाई हुई है। 30 सितंबर को वह दुकान पर था कि उसी के गांव के रहने वाले अमित, आशीष उर्फ टोपा व रविंद्र उर्फ बिल्लू उसकी दुकान के बाहर शराब के नशे में खड़े होकर संदीप व उसके परिवार को गाली दे रहे थे। इस पर संदीप ने उन्हें रोका तो अमित और आशीष उससे मारपीट करने लगे। इस पर संदीप के पिता घर से बाहर आ गए और बीच बचाव करने लगे। इस दौरान वह सभी मौके से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद अमित चाकू लेकर आया और उस पर हमला कर घायल कर दिया। इस पर ग्रामीणों ने उसका बचाव किया और अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।