केंद्रीय मंत्री के फर्जी लेटर हेड से ले रहा था नौकरी पर जॉइनिंग, केस दर्ज
Gurugram News Network – रियल इस्टेट कंपनी में सिक्योरिटी मैनेजर एवं फायर डिपार्टमेंट में नौकरी पाने के लिए एक व्यक्ति ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया। व्यक्ति ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं शहरी मंत्री के नाम का फर्जी लेटर हेड तैयार कर लिया और अपनी नियुक्ति के लिए उसे बतौर सिफारिश इस्तेमाल करने लगा। सूचना मिलते ही डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में एम्मार इंडिया कंपनी के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कंपनी में सिक्योरिटी ऑफिसर व फायर डिपार्टमेंट में जॉब के लिए वैकेंसी निकाली थी। इस दौरान मयूर विहार दिल्ली के रहने वाले हेमंत ने सेक्टर-28 के बिजनेस पार्क स्थित एम्मार कंपनी के कार्यालय में इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के दौरान उसने जो दस्तावेज दिए उसमें केंद्रीय पैट्रोलियम, आवास एवं शहरी मंत्री की सिफारिश का लेटर हेड मिला। इस पर मंत्री के साइन भी किए गए थे। जब इस लेटर की जांच कराई गई तो यह फर्जी लेटर मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।