Gurugram News Network - यदि आप भी Online ट्रेडिंग करते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आपको Online ट्रेडिंग में छोटे अमाउंट काे प्रॉफिट के साथ लौटा दिया जाए, लेकिन जैसे ही आप लाखों रुपए इनवेस्ट करते ही आप ठगों के जाल में फंस जाए। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना वेस्ट ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-22ए के रहने वाले मनीष जाधव ने बताया कि उनकी पहचान मोबाइल ऐप के जरिए क्रिस्टीना जोसफ नामक महिला से हुई थी। उसने फॉरेक्स ऐप के बारे में बताया जहां निवेश करने पर अच्छी आमदनी होने की बात कही गई थी क्रिस्टीना जोसफ के कहने पर मनीष ने इस ऐप में पहले 50 हजार रुपए निवेश किए। इस पर उन्हें करीब 12 हजार रुपए का प्रॉफिट हुआ जिसके बाद उन्होंने यह राशि निकाल ली। बाद में उन्होंने अलग-अलग समय पर 89 लाख रुपए निवेश कर दिए। यह राशि निवेश करने के बाद उन्हें मैसेज आया कि उनके द्वारा निवेश की गई राशि पर लॉस हो रहा है। ऐसे में वह या तो यह राशि इसी अकाउंट में पड़े रहने दें अथवा राशि को निकाल लें।
इस पर उन्होंने यह राशि निकालने के लिए मैसेज कर दिया। मैसेज करने के बाद उनसे टैक्स के रूप में और रुपयों की मांग की जाने लगी। इस पर उन्हें अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। इस पर उन्होंने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।