कार बुकिंग के नाम पर ठग लिए साढ़े 5 लाख
Gurugram News Network- नई कार खरीदने पर दो लाख रुपए की छूट दिलाए जाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से साढ़े पांच लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पालम विहार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव चौमा के रहने वाले धन सिंह दहिया ने बताया कि वह एक कार खरीदने के इच्छुक थे। इसके लिए वह अपने परिचितों से विचार कर रहे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात अपने दोस्त विशाल के माध्यम से प्रियांक सिसोदिया से हुई जिसने बताया कि वह एक एक वैबसाइट के जरिए कार बुकिंग कराकर उसे दो लाख रुपए की छूट दिला देगा। इसके साथ ही उसने झांसा दिया कि वह उस पर लोन भी करा देगा। उसकी बातों में आकर उसने दो लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए व बाद में साढ़े तीन लाख रुपए उसे दे दिए। इसके बाद आरोपी ने उनसे कुछ दस्तावेज भी लिए।
रूपए और दस्तावेज लेने के बाद भी उन्हें बुकिंग अमाउंट की रसीद नहीं दी गई। कई बार मांग करने के बाद भी उन्हें रसीद नहीं दी गई। इस पर उन्होंने जब प्रियांक के बारे में पता लगा तो उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।