शौचालय बनवाने के लिए तहसील में दिया आवेदन तो ठगों ने बना लिया शिकार
Gurugram News Network- यदि आपने भी किसी सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए विभाग में आवेदन किया है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि कोई आपको योजना का लाभ देने के बहाने बैंक खाता ही खाली कर दे। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना साउथ पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में नहर कॉलोनी सोहना के रहने वाले चंद्रपाल ने बताया कि उन्होंने तहसील कार्यालय में घर पर शौचालय बनाने के लिए आवेदन किया था। इसके लिए उन्हें 30 जनवरी को कथित तहसील क्लर्क राजू का फोन आया। उसने चंद्रपाल को झांसे में लेकर कहा कि उसके आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है। ऐसे में योजना का लाभ देने के लिए राशि उसके बैंक खाते में ट्रांसफर की जानी है और उससे फोन पे यूपीआई की जानकारी ले ली।
इसके बाद उसके बैंक खाते से लगातार कई ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 42800 रुपए निकल गए। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।