बेटे ने दोस्तों संग मां से ठगे 10 लाख
Gurugram News Network – रुपयों की लालच में अब रिश्तों को भी लोग दांव पर लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी ही मां से निवेश के बहाने 10 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने एक कंपनी में निवेश के नाम पर यह रुपए अपने दोस्तों के साथ मिलकर लिए थे। अब उसकी मौत हो गई, लेकिन उसके गारंटर व कंपनी ने रुपए देने से इंकार कर दिया। महिला ने जब पुलिस को शिकायत दी तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। अदालत के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दौलताबाद की रहने वाली सुरेश ने बताया कि उनके बेटे सुनील कुमार ने उन्हें एवीए मार्केटिंग कंपनी में निवेश करने पर अच्छी रिटर्न दिलाने की बात कही थी। इस पर उसने कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव समेत अपने दोस्त राजेश के साथ मिलकर उनसे 10 लाख रुपए लिए थे। निवेश करने के कुछ समय बाद उन्हें आर्थिक तंगी होने के कारण उन्होंने सुनील व उसके गारंटर राजेश से रुपए वापस मांगे। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी में भी जाकर रुपए वापस करने की गुहार लगाई, लेकिन सभी ने इंकार कर दिया। जून 2021 में महिला के बेटे सुनील व एक गारंटर की मौत हो गई। इसके बाद उसने राजेश से भी कई बार रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई, लेकिन उसकी गुहार का कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस को भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने अदालत से न्याय की गुहार लगाई थी। जेएमआईसी आजाद सिंह की अदालत ने मामले में सुनवाई करते हुए केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।
फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हिमांशू उपाध्याय ने एग्रेंट रियलिटी के जरिए गुरुग्राम की काव्यम सोसाइटी में फ्लैट खरीदा था। इस दौरान उन्होंने बिल्डर को करीब 5 लाख 70 हजार रुपए दिए थे। बिल्डर ने बुकिंग राशि लेने के बाद उन्हें फ्लैट नंबर भी अलॉट कर दिया। बाद में किन्ही कारणों से उन्हें फ्लैट की बुकिंग कैंसिल करानी पड़ी। इस पर बिल्डर ने उनके रुपए वापस नहीं किए। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जब सुनवाई नहीं की तो हिमांशू ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।