मेट्रीमोनियल साइट से दोस्त की युवक से ठगी
युवती ने झांसे में लेकर पीड़ित से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करा दिए लाखों रुपए, साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने किया केस दर्ज
Gurugram News Network- यदि आप भी मेट्रीमोनियल साइट से किसी युवती से दोस्ती करते हो तो सावधान हो जाओ। यह युवती आपको झांसे में लेकर लाखों रुपए का चूना लगा सकती है। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। जहां जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए एक युवती ने युवक से दोस्त की करीब 38 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नमन अग्रवाल ने बताया कि वह गुरुग्राम की एक कंसल्टेंसी फर्म में कार्यरत हैं। उन्होंने जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से एक युवती से दोस्ती की थी। युवती ने अपना नाम रिद्धि शर्मा बताया था। उसने बताया था कि वह मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है और पांच साल से लंदन में रह रही है। इसके बाद उनके बीच बातचीत होने लगी। आरोप है कि युवती ने उसे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए कहा। इसके लिए उसने एक वेबसाइट के बारे में बताया।
इस वेबसाइट के जरिए वह व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गया जिसमें उसे क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित कस्टमर सपोर्ट दिया जाने लगा। इसके बाद उससे 10 लाख रुपए निवेश कराए गए। इसके बाद युवती ने उसे ट्रेडिंग गाइड भेजी जिसके जरिए उसे ट्रेडिंग करने के लिए कहा गया। आरोप है कि जब उसने राशि निकालने का प्रयास किया, तो उससे और रुपए निवेश करने के बाद ही रुपए निकाले जाने की बात कही।
आरोप है कि उससे करीब 38 लाख रुपए निवेश कराए गए हैं। अपने साथ जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।