Gurugram News Network – हमारे देश में ऐसी कई घटनाएं होती है जहां शादियों में डीजे पर नाचते वक्त झगड़ा हो जाता है और मारपीट होती है लेकिन गुरुग्राम के भोंडसी गांव से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां राजपूतों के गांव में आई बारात में डीजे पर गुर्जरों का गाना बजाने पर बवाल हो गया । इतना ही नहीं गाना बजाने पर बारातियों को बुरी तरह पीटा भी गया । हालांकि पुलिस शिकायत के बाद भोंडसी पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया गया है ।
दरअसल गुरुग्राम के धूमसपुर गांव के रहने वाले प्रवीण खटाना ने भोंडसी पुलिस थाने में शिकायत देकर बताया कि 4 दिसंबर को वो अपने दोस्त सौरव भारद्वाज की बारात में शामिल होने के लिए भोंडसी गांव के गणपति फार्म हाउस में गया था । प्रवीण के साथ उसके चाचा के लड़के भी साथ गए थे । प्रवीण ने बताया कि शादी में DJ बजाया जा रहा था । खुशियां मनाने के लिए प्रवीण ने डीजे पर गुर्जर वाला गाना बजवा दिया और सभी उस पर डांस करने लगे ।
भोंडसी पुलिस थाने में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक जब रात तकरीबन 9 बजे डीजे पर गुर्जरों वाला चलाया गया तो भोंडसी गांव के ही रहने वाले करीब 8 से 10 लड़के फार्म हाउस में चल रहे शादी के कार्यक्रम में घुस आए और डीजे पर चल रहे गुर्जरों वाले गाने को बंद करवाकर कहने लगे कि ये राजपूतों का गांव है यहां पर गुर्जरों वाला गाना नहीं चलेगा । आरोप ये भी है कि गाना बंद करवाने के लिए इन युवकों ने डीजे पर नाच रहे युवकों के साथ गाली गलौच शुरु कर दी ।
जब डीजे पर नाच रहे युवकों ने गाना बंद करवाने का विरोध किया तो आरोप है कि भोंडसी गांव के रहने वाले पीपा, मोंटी, सचिन और डब्बू ने लाठी डंडों से प्रवीण के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी । प्रवीण को पीट रहे युवकों को शादी में मौजूद लोगों ने वहां से भगाया लेकिन आरोपी मारपीट करने के बाद प्रवीण को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए ।
घायल प्रवीण खटाना को बादशाहपुर के निजी अस्पता में भर्ती कराया गया जहां पर प्रवीण के मुंह, सिर और पीठ में आई चोट का इलाज कराया गया । पुलिस के पास सूचना पहुंचने के बाद भोंडसी पुलिस थाने की टीम ने प्रवीण के बयानों के आधार पर शिकायत लेकर आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई ।
मैं पिछले 2-3 साल से देख रहा हूँ, Sunil Yadav Ji 11 वर्षों से ही सक्रिय हैं। अब तो 12-13 कर दो।
सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 11 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।