गाड़ी हटाने के लिए स्कूटी सवार ने बजाया हॉर्न तो पिता-पुत्र ने की मारपीट, कैरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास
Gurugram News Network- बीच रास्ते में खड़ी गाड़ी को हटाने के लिए हॉर्न बजाना एक स्कूटी सवार को भारी पड़ गया। पिता-पुत्र ने मिलकर स्कूटी सवार की न केवल पिटाई कर दी बल्कि उस पर कैरोसिन डालकर आग लगाने का भी प्रयास किया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही सेक्टर-53 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव वजीराबाद के रहने वाले इंद्रजीत यादव ने बताया कि 3 सितंबर की रात करीब 10 बजे वह अपने घर जा रहा था। उनके घर के पास तंग गली में पवन कुमार अपनी गाड़ी लेकर बीच रास्ते में खड़ा हुआ था। इस पर उसने हॉर्न बजाया और गाड़ी हटाने के लिए कहा। आरोप है कि हॉर्न की आवाज सुनते ही पवन ने गाड़ी को बैक करते हुए उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें वह नीचे गिर गया।
आरोप है कि इसके बाद पवन गाड़ी से उतर आया और उससे गाली गलौज करने लगा। इसी दौरान पवन का पिता ईश्वर सिंह भी आ गया जिसने उस पर हमला कर दिया। दोनों पिता-पुत्र ने मिलकर उसे डंडे से पीटा और नाली में गिरा दिया। आरोप है कि ईश्वर ने इस दौरान उसकी उंगली को मुंह में डालकर चबा दिया। शोर सुनकर दोनों पिता-पुत्र का एक साथी भी आ गया जिसके साथ मिलकर आरोपियों ने इंद्रजीत पर कैरोसिन डाल दिया और अभी वह आग लगाने वाले थे कि ग्रामीण मौके पर आ गए जिन्होंने उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से सूचना मिलजे ही सेक्टर-53 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।