फैक्ट्री से सामान व नकदी चोरी करने वाला काबू
Gurugram News Network – फर्रूखनगर की एक फैक्ट्री से सामान व नकदी चोरी करने वाले एक आरोपी को अपराध शाखा फर्रूखनगर की टीम ने गांव कालियावास से काबू किया है। आरोपी की पहचान सुमित उर्फ भूरी के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक चांदी का कड़ा, एक हाथफूल समेत 1 लाख 20 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि गांव इकबालपुर के रहने वाले कृष्ण कुमार ने बताया था कि उनकी गांव के साथ ही फाइबर-दरवाजे, कूलर बनाने की फैक्ट्री है। 22 नवंबर की रात को इनकी फैक्ट्री में रखी नकदी, ज्वेलरी, कैमिकल के डिब्बे, कूलर व एग्जोस्ट फैन समेत अन्य सामान चोरी हो गया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। मामले की जांच फर्रूखनगर अपराध शाखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमित कुमार को सौंपी गई। जिनकी टीम ने आरोपी को काबू कर अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। आरोपी से रिमांड के दौरान उक्त सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।