मॉल के डायरेक्टर को गोली मारने की दी धमकी
Gurugram News Network- रुपए लेनदेन के विवाद में मॉल के मैनेजर व स्टाफ से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बदमाशों ने मॉल के डायरेक्टर को न केवल गोली मारने की धमकी दी बल्कि उसकी बेटी के मोबाइल पर कुछ बदमाशों की फोटो भी भेज दी। इसकी शिकायत मॉल के डायरेक्टर ने सेक्टर-56 थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में वी के जैन ने बताया कि वह मेट्रो वर्ल्ड मॉल व कोरल रिलेटर कंपनी के डायरेक्टर हैं। उन्होंने कुछ समय पहले अपने परिचित विपुल जैन के जरिए सत्यजीत से मॉल का निर्माण करने के लिए 6 करोड़ रुपए का लोन लिया था। यह लोन लेने के लिए वी के जैन ने मॉल की 11 दुकानें सत्यजीत के पास गिरवी रखी थी और लोन चुकाने के बाद इन गिरवी दुकानों को छुड़ाने की बात तय हुई थी। इस राशि का तय हुआ ब्याज वह समय पर भरते रहे।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने उधार लिए यह रुपए सत्यजीत को वापस लौटा दिए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एग्रीमेंट के दस्तावेज उनसे वापस नहीं लिए। अब वह बेहद कम कीमत पर मॉल की यह दुकान हथियाना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मई महीने में सत्यजीत करीब आधा दर्जन बदमाशों के साथ मॉल में आया और उन पर हमला कर दिया।
सत्यजीत के साथ आए बदमाशों के पास हथियार भी थे। यहां मैनेजर व अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो सत्यजीत ने उन्हें रजिस्ट्री न कराकर देने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने मॉल की दुकानों पर सेल व रेंट के पोस्टर भी लगा दिए। इस वारदात के बाद आरोपी जुलाई में भी उनके मॉल में आए और इसी तरह की हरकत की। उनके मौके पर पहुंचने पर आरोपियों ने यह पोस्टर हटा लिए और मौके से फरार हो गए। इस पर उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी।
आरोप है कि सत्यजीत ने उन्हें व उनके परिवार को धमकाया और उन पर दबाव बनाने के लिए बेटी के मोबाइल पर बदमाशों की फोटो भेजी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।