Gurugram News Network – गुरुग्राम निवासी आज ही अपने लिए पीने के पानी का इंतजाम कर लें। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा चंदू बुढ़ेरा के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में रखरखाव का काम किया जाना है जिसमें वाल्व और नॉन-रिटर्न वाल्व (एनआरवी) को बदला जाएगा।
इसके अतिरिक्त, द्वारका एक्सप्रेसवे पर 1500 एम एम की मास्टर जल आपूर्ति पाइपलाइन की शिफ्टिंग का कार्य भी प्राधिकरण द्वारा किया जाना है। इन दोनों कार्यो के लिए, बुधवार 13 मार्च से पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी। यह आपूर्ति 24 घंटे तक बाधित रहेगी।
जीएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि इस अवधि के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में सेक्टर 4, 5, 7, 9, 11, 12, 81 से 115, दयानंद कॉलोनी, पुराना गुरुग्राम, लक्ष्मण विहार, छोटी माता बूस्टर और बूस्टिंग स्टेशन सेक्टर 51 (सेक्टर 42-74, गांव बादशाहपुर) शामिल हैं।
प्राधिकरण ने क्षेत्र के सभी निवासियों से अनुरोध किया और साथ ही उन्हें सलाह दी है कि शटडाउन अवधि के दौरान पूर्ण शुष्क स्थिति से बचने के लिए पानी का उपयोग सही तरीके से करें।