Gurugram News Network – अदालत के आदेशों की अवहेलना कर आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में अवैध रूप से हो रहे निर्माण पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है। लगातार दूसरे दिन निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए 25 निर्माणाधीन मकानों को धराशाही कर दिया। इस दौरान लोगों के विरोध की संभावना को देखते हुए भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
सहायक अभियंता संजोग शर्मा के नेतृत्व में एनफोर्समेंट टीम जेसीबी व पुलिस बल लेकर सुखराली एन्क्लेव पहुंची। यहां पर अवैध रूप दो मंजिलों पर बने 12 कमरों तथा 5 अन्य निर्माणों को धराशायी किया। टीम ने यहां पर एक बड़ी बिल्डिंग को भी तोड़ने की कार्रवाई की। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने निर्देश दिए कि इस भवन को बिना चूके पूरी तरह से गिराया जाए तथा समय पर कार्रवाई न करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। एनफोर्समेंट टीम ने सेक्टर-17/18 डिवाइडिंग रोड पर बनी 8 दुकानों पर भी पीला पंजा चलाया। टीम में कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
आपको बता दें कि बुधवार को भी नगर निगम के प्रतिबंधित दायरे में नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की गई थी। इस दौरान भी अवैध रूप से बनाए जा रहे मकानों को तोड़ने के साथ ही चार निर्माणों को सील भी किया गया था।