Gurugram News Network – आपने घर पर नौकरानी रखी हुई है और उसके सामने आप अपनी ज्वेलरी का उपयोग न करें। भले ही यह ज्वेलरी आर्टिफिशियल क्यों न हो, लेकिन यह आपकी नौकरानी के ईमान को डगमगाने के लिए काफी है। ऐसा ही एक मामला डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक नौकरानी का इमान आर्टिफिशियल ज्वेलरी को देखकर डगमगा गया और वह मौका पाकर घर में रखी आर्टिफिशियल ज्वेलरी व एक लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में डीएलएफ फेज-3 की रहने वाली रचना अग्रवाल ने बताया कि वह आर्किटेक्ट हैं। उन्हें कुछ दिन पहले एक महिला मिली थी जिसने अपने परिवार को पालने के लिए मदद करने की बात कही थी। उसके हालात को देखते हुए रचना ने उसे अपने घर पर नौकरानी के तौर पर कार्य पर रख लिया। महिला ने रचना को अपना नाम हिमाचल प्रदेश की रहने वाली सोहोबा ठाकुर के रूप में बताया जिसने वर्तमान में अपने परिवार के साथ नाथूपुर में रहना बताया।
रचना ने पुलिस को बताया कि 8 दिसंबर की दोपहर को जब वह अपनी ड्यूटी से घर वापस पहुंची तो देखा कि सोहोबा उनके घर की खिड़की से कूदकर भाग रही है। इस पर उन्होंने सोहोबा का पीछा किया, लेकिन वह आंखों से ओझल हो गई। घर जाकर उन्होंने देखा तो पाया कि अलमारियां खुली हैं। घर पर रखी आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ 1 लाख रुपए नकदी गायब है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।