सड़कों पर क्यों उतरी सैकड़ों मेड, जानें वजह
Gurugram News Network – सेक्टर-65 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ों मेड (नौकरानी) सोमवार को उस वक्त सड़क पर उतरकर जाम लगाने लगी जब एक मेड की अपनी मालकिन के साथ बहस हो गई। नौकरानी का आरोप है कि उसकी मालकिन ने बहस के बाद उसे थप्पड़ मार दिया जिसके बाद उसने काम बंद कर अन्य मेड के साथ सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-65 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगा रही मेड को सड़क से हटाया, लेकिन मेड हटने को तैयार नहीं थी। इस पर पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें सड़क से हटाया और जाम लगाने वाली मेड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी दीपक ने बताया कि एक मेड का M3M मरीन सोसाइटी में रहने वाली महिला से काम को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में काफी बहस हुई। मेड ने आरोप लगाया कि मालकिन ने उसे थप्पड़ मारा है जबकि मालकिन का कहना है कि उनके बीच काम को लेकर बहस हुई है। यह बहस भी रविवार को हुई थी जिसके बाद उसने दूसरी मेड लगाने की बात कही थी। ऐसे में मेड ने उनके यहां दूसरी मेड को काम न करने देने की धमकी दी थी।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह मेड सोसाइटी के गेट पर पहुंच गई और सोसाइटी के अन्य फ्लैटों में कार्य करने वाली मेड को अंदर जाने से रोकने लगी और उन्हें रोड पर एकत्र कर लिया। उनके साथ मिलकर सोसाइटी के पास सड़क से जाम लग गया। जांच अधिकारी दीपक ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। वहीं, मामले में जाम लगाकर आम जन को परेशान करने के संदर्भ में केस दर्ज कर लिया गया है।