Gurugram News Network – घरेलू कामकाज के लिए नौकरानी रखना एक महिला कैप्टन को भारी पड़ गया। नौकरानी ने अपने पति व एक अन्य के साथ मिलकर घर में रखे लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए। चोरी का खुलासा उस वक्त हुआ जब कैप्टन के पर्स से छह हजार रुपए गायब हुए और उन्होंने नौकरानी से सख्ती से पूछा तो उसने चोरी किए यह रुपए लौट दिए। नौकरी से निकालने जाने के बाद अलमारी की जांच करने पर गहने भी गायब मिले। डीएलएफ थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पायलट कोर्ट एस्सेल टावर की रहने वाली कैप्टन अकांक्षा वर्मा ने कहा कि उन्होंने जून 2023 में अपने घर पर सुलेखा व उसके पति को घरेलू नौकर के तौर पर रखा था। उनके साथ कामकाज के लिए एक अन्य व्यक्ति भी आता था। 19 अक्टूबर को उन्होंने अपने पर्स में छह हजार रुपए रखे थे जो उन्हें गायब मिले। उन्होंने जब सुलेखा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने यह रुपए चोरी किए जाना स्वीकार करते हुए अपने पति से यह रुपए लेकर वापस कर दिए। इस पर उन्होंने सुलेखा और उसके पति को नौकरी से निकाल दिया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों को नौकरी से निकाले जाने के बाद जब घर पर अलमारी में जांच की तो पाया कि अलमारी में रखे डायमंड और गोल्ड के गहने गायब हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।