Gurugram News Network – उद्योग विहार एरिया की एक गारमेंट्स फैक्ट्री में रविवार शाम को आग लग गई। इस घटना में बेसमेंट में रखे कपड़े जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस आग के कारण कोई भी घायल नहीं हुआ है। वहीं, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए।
दमकल अधिकारी ललित ने बताया कि सूचना मिलने के बाद केंद्र से चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। टीम ने मौके पर पाया कि आग बेसमेंट में लगी हुई है। ऐसे में शीशे तोड़कर बेसमेंट की आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
आग को प्रारंभिक तौर पर बुझाने के बाद यहां रखे कपड़ों की थान हटाकर उसमें सुलग रही चिंगारियों को बुझाया गया। पूरा ऑपरेशन चार घंटे से अधिक समय तक चला। समय रहते आग पर बेसमेंट में ही काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।