सुरक्षाकर्मी से मारपीट कर दो युवकों ने लूटा मोबाइल
Gurugram News Network – बीमार भाई को रुपये देने जाने से दो युवकों को रोकना उप्पल साउथ एंड सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी रामभवन सरोज को भारी पड गया I युवकों ने सुरक्षाकर्मी से मारपीट कर उसका मोबाइल लूट लिया I सुरक्षाकर्मी ने वारदात को रोकने के लिए करीब पांच मिनट तक युवकों से संघर्ष किया, लेकिन वारदात टल नहीं सकी I खुद को घिरता देख युवकों ने सुरक्षाकर्मी पर पथराव भी किया I
पूरा घटनाक्रम सोसाइटी के गेट व 100 मीटर दूरी पर स्थित सफायर माॅल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया I सूचना मिलते ही सेक्टर-50 थाना पुलिस मौके पर पहुंची I पुलिस ने सुरक्षाकर्मी रामभवन सरोज की शिकायत पर आईपीसी की धारा 392, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है I
रामभवन सरोज ने बताया कि रविवार अल सुबह करीब पौने चार बजे दो युवक आए जिन्होंने उप्पल साउथ एंड सोसाइटी के फ्लैट नंबर एस 101 में अपने बीमार भाई को रुपए देने की बात कही I युवकों की पहचान न होने के कारण रामभवन ने युवकों को गेट पर रोकते हुए फ्लैट मालिक से बात कराने को कहा I
कुछ देर समय व्यतीत करने के बाद एक युवक पानी पीने का बहाना करके सुरक्षाकर्मी के पीछे चला गया, जबकि दूसरे युवक ने सुरक्षाकर्मी को बातों में उलझा लिया। मौका देखकर युवकों ने सुरक्षाकर्मी को दबोच कर मारपीट शुरू कर दी I करीब 5 मिनट तक चली मारपीट के बाद युवकों ने सुरक्षाकर्मी से मोबाइल छीन लिया और भागने लगे I जब सुरक्षाकर्मी ने उनका पीछा किया तो युवकों ने पथराव शुरू कर दिया I मौके का फायदा उठाकर युवक मॉल के बाहर खड़ी स्कूटी से फरार हो गए I पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I