दिल्ली एनसीआर में फिर लग सकता है Lockdown ?
Gurugram News Network – दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से Lockdown लगाने की चर्चा चलने लगी है लेकिन इस बार कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाने की बात नहीं हो रही है बल्कि इस बार Lockdown लगने का कारण बन सकता है दिल्ली एनसीआर में रोज़ाना हो रहा जानलेवा प्रदूषण । दरअसल सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण के मुद्दे पर हुई सुनवाई के मौरे पर देश की सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र और राज्य सरकार को फटकार लगाई है कि कहा है कि क्या सरकार इस जानलेवा प्रदूषण से निपटने के लिए कोई एक्शन प्लान बना रही है या फिर दो दिन का Lockdown ही एक रास्ता है । दिल्ली एनसीआर में दिवाली के पहले से ही प्रदूषण की धुंध छाई हुई है जिससे दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए बेहद परेशानी खड़ी हो गई है, खासकर जो बीमार हैं और सांस के मरीज हैं| दिल्ली के LNJP अस्पताल के MD डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि वायु गुणवत्ता का इस कदर ख़राब होना बड़ी चिंता का विषय है। इससे बुजुर्गों, स्कूल जाने वाले बच्चे, व मरीज़ जिन्हें सांस की तक़लीफ है या वे मरीज़ जिन्हें पहले कोविड हो चुका है, उनकी समस्या बढ़ गई है। इन्हें सांस लेने में तकलीफ़ हो रही है| अस्पताल में ऐसे मरीज़ों में बढ़ोतरी हुई है।
सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण पर हुई सुनवाई
इधर, शनिवार को इसी स्थिति से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है | सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकार की स्थिति पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों पर सख्त रुख अपनाया है | सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में पूछा है कि प्रदूषण कम कर वायु गुणवत्ता को बेहतर किया जा सके, इसके लिए क्या किया गया है ? सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसे सोमवार की अगली सुनवाई में पूरी रिपोर्ट दी जाए कि इस स्थिति से निपटने के लिए क्या कदम उठाये गए हैं और क्या कदम उठाये जा रहे हैं |
तत्काल इस खराब स्थिति को खत्म करने की ओर बढ़ें
सुप्रीम कोर्ट में बरहाल कुछ भी हो पर इस खराब स्थिति को खत्म करने की ओर तत्काल बढ़ें | दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर आने वाले समय में और ज्यादा बिगड़े, इससे पहले आपातकालीन निर्णय लें । ताकि लोग बेहतर महसूस कर सकें | सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए दो दिनों के लॉकडाउन पर भी विचार किया जा सकता है या कुछ और उपाय भी किए जा सकते हैं |
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ?
इस बीच SC से यह भी कहा कि पराली समस्या का हिस्सा हो सकती है लेकिन एकमात्र कारण नहीं है | वाहनों, पटाखों, उद्योगों वाला प्रदूषण भी इस समस्या का हिस्सा है | सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब किसानों को कोसना एक फैशन बन गया है | पराली के मुद्दे पर SC ने आगे कहा कि पराली जलाने से रोकने के लिए कदम क्या उठाया गया है ? इसके लिए क्या किया गया है ? किसान पराली क्यों जला रहे हैं ? कहा जाता है कि पराली के निदान के लिए मशीनें उपलब्ध हैं लेकिन ये किस काम आ रही हैं ?
बच्चे खराब वायु की चपेट में… दिल्ली सरकार क्या कर रही ?
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा पटाखों पर बैन था, उसका क्या हुआ ? दिल्ली सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपने राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल खोल दिए हैं और अब बच्चे प्रदूषण के संपर्क में हैं । यह केंद्र का नहीं बल्कि आपका अधिकार क्षेत्र है। उस मोर्चे पर आपकी की तरफ से क्या हो रहा है?
क्या फिर लगेगा लॉकडाउन ?
सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में दिल्ली एऩसीआर में दो दिन के लॉकडाउन का संकेत मिला है । ऐसे में अगर जल्द ही प्रदूषण को कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो दिल्ली एनसीआर के लोगों को एक बार फिर से Lockdown की मार झेलनी पड़ सकती है ।