लिव-इन पार्टनर ने संबंध बनाने से मना किया तो गर्दन में घोंपा पेचकस
Gurugram News Network – विवाद के बाद लिव-इन पार्टनर द्वारा महिला साथी को पेचकस मारकर घायल किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कन्नौज उत्तर प्रदेश के रहने वाले शिवम के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से युवती के साथ लिव-इन में रह रहा था। शारीरिक संबंध बनाने को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और गुस्से में आकर उसने युवती को पेचकस मार दिया।एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि युवती ने पुलिस को शिकायत में कहा था कि वह शिवम के साथ सदर थाना एरिया में लिव-इन में रहती है। शिवम उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था।
पिछले दिनों उसे पता लगा कि शिवम शादीशुदा है और वह झूठ बोलकर उससे संबंध बना रहा है। इस पर 17 अगस्त को दोनों में बहस हुई। तभी शिवम ने उससे संबंध बनाने के लिए जिद की। मना करने पर शिवम तैश में आ गया और उसने युवती पर पेचकस से हमला कर उसे घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और पीड़िता की शिकायत पर सदर थाने में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।