Gurugram News Network – फास्ट फूड कॉर्नर की आड़ में शराब परोसने का मामला सामने आया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर रेड कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने यह रेड दो अलग-अलग स्थानों पर की है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों के मुताबिक, सूचना के आधार पर चकरपुर में दीपक फास्ट फूड कॉर्नर कृष्णा मार्केट के पास रेड की गई। यहां अहाता संचालक दीपक केसरी व मैनेजर नेपाल निवासी अमर थापा को काबू कर लाइसेंस मांगा गया, लेकिन यह दोनों कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाए। इनके खिलाफ सेक्टर-29 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
वहीं टीम ने बादशाहपुर के चिनार ढाबा के पीछे चल रहे अहाते पर रेड की जहां संचालक आनंद कुमार मिश्रा व अजय कुमार (कैशियर) वासी उ.प्र हाल किरायेदार बादशाहपुर गुरुग्राम को काबू किया गया। इनके पास भी अहाते का कोई लाइसेंस नहीं था। इस पर टीम ने उनके खिलाफ बादशाहपुर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।