गुरुग्राम में आज से शराब हुई महंगी, हरियाणा में नई पॉलिसी लागू
लाइसेंसी बार संचालक अब अपने आसपास के तीन ठेकों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे। इसमें शर्त रखी है कि तीनों ही शराब ठेके अलग-अलग लाइसेंस धारकों के होने चाहिए। आबकारी नीति में रिजर्व प्राइस के मुकाबले सात प्रतिशत तक बढ़ोतरी गई है, जबकि शराब के दाम कम बढ़ोतरी गई है।
Gurugram News Network-नई आबकारी नीति लागू होते ही मिलेनियम सिटी में शराब और बीयर महंगी हो गई। देशी शराब पर जहां पर अब लोगों को पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे,तो वही बीयर पर 20 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे। अंग्रेजी शराब की बोतल पर भी 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
बुधवार से हरियाणा में नई आबकारी नीति लागू हो गई। सरकार बार इम्पोर्टेड शराब को दायरे में लाई है। होलसेल से रेट पर ठेकेदार को विदेशी शराब मिलेगी, उस पर 20 प्रतिशत लाभ बढ़ाकर शराब की बिक्री होगी।होटल में लाइसेंसी बार संचालकों को भी इस बार राहत दी गई है।
लाइसेंसी बार संचालक अब अपने आसपास के तीन ठेकों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे। इसमें शर्त रखी है कि तीनों ही शराब ठेके अलग-अलग लाइसेंस धारकों के होने चाहिए। आबकारी नीति में रिजर्व प्राइस के मुकाबले सात प्रतिशत तक बढ़ोतरी गई है, जबकि शराब के दाम कम बढ़ोतरी गई है। पहले प्रति पेटी 50 से 60 रुपए बढ़ाए जाते थे।
इस बार 20 से 25 रुपए प्रति पेटी की बढ़ोतरी की गई है।बता दे कि गुरुग्राम में हर साल हजारों करोड़ रुपये की शहरवासी शराब पी जाते है।शहर में 200 से ज्यादा शराब की वाइन शॉप है। इन वाइन शॉप पर English और Imported शराब की बिक्री ज्यादा होती है।
बात दे कि इस बार गुरुग्राम में शहर मे गोल्फ कोर्स रोड पर सबसे महंगे शराब की दुकान की बोली लगी है। इसमें गोल्फ कोर्स ड्राइव और वेस्टएंड हाइट्स का यह जोन 50 करोड़ 57 लाख 99 हजार 999 में बिका है।एक वेडिंग जोन में ठेकेदार दो दुकानें खोल सकता है।
ग्रामीण एरिया में भी इस बार 22 करोड़ तक के जोन बिके हैं।गांव मैदावास में 22 करोड़ 21 लाख,गांव बालियावास का सात करोड़,गांव ग्वाल पहाड़ी का 11 करोड़,गांव सिंकदरपुर वन और टू 14 करोड़,सिलोखरा गांव का दस करोड़,झाड़सा चौक 11 करोड़,गांव नाहरपुर रुपा आठ करोड़,गांव वजीराबाद 13 करोड़,गांव कन्हई में 13 करोड़,गांव समसपुर में 12 करोड़,गांव बहरामपुर में 16 करोड़ और गांव उल्लावास में 13 करोड़ के जोन बिके हैं।पूरे जिले में 352 वाइन शॉप