Gurugram News Network – महंगाई आम आदमी की तो कमर तोड़ ही रही है साथ ही अब चोरों पर भी महंगाई का असर दिखने लगा है । ऐसा इस खबर को पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा कि चोर भी बढ़ती हुई महंगाई की मार कैसे झेल रहे हैं ।
दरअसल गुरुग्राम की खांडसा सब्ज़ी मंडी से चोरों ने टमाटर, नींबू और शिमला मिर्च चोरी कर लिए, जिसकी शिकायत मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने थाने में केस भी दर्ज कर लिया है । चरखी दादरी के रहने वाले संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो गुरुग्राम की खांडसा सब्ज़ी मंडी में दुकान नंबर 64 साहिल कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है, और रात में दुकान के अंदर ही सोता है ।
संदीप ने बताया कि 25 मई की रात उसने सोने से पहले दुकान के अंदर 35 करेट टमाटर, 10 कट्टे नींबू और 15 थैली शिमला मिर्च की रखी थी । शिकायत के अनुसार रात को सोते समय दुकान का शटर आधा खुला रहता है जिसका फायदा उठाकर चोर ये सामान चोरी कर ले गए ।
गुरुग्राम पुलिस में शिकायत के बाद शिवाजी नगर पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है ।