Gurugram News Network – लंदन का वीजा लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कथित एजेंट ने उनसे रुपए लेने के बाद भी उन्हें वीजा नहीं लगवाकर दिया। जब रुपए वापस मांगने के लिए वह एजेंट के ऑफिस गया तो पता लगा कि एजेंट ऑफिस खाली कर फरार हो गया है। इस बारे में उसने सेक्टर-40 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-31 के रहने वाले संचित कक्स ने कहा कि उन्होंने लंदन जाने का प्लान बनाया था। ऐसे में वह दिसंबर 2023 में वीजा प्रोसेस पूरा करने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस गए थे। यहां उनकी मुलाकात राजा कुमार सिंह से हुई। राजा ने उन्हें वीजा दिलाने में मदद करने की बात कही।
इस काम में डेढ़ लाख रुपए खर्च होने की बात कही। रुपए देने के लिए जब संचित कक्स ने हामी भरी तो राजा ने उन्हें इजी माई ट्रिप के कथित डायरेक्टर आर के सिंह से महिपालपुर एक्सटेंशन में मिलवाया। फॉरमेलिटी पूरी करने के नाम पर उसने पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज लेने के साथ ही डेढ़ लाख रुपए ले लिए। वीजा 15 दिन में पोस्ट के जरिए घर भेजे जाने की बात कही।
आरोप है कि रुपए लेने के बाद से आरोपी उन्हें वीजा के नाम पर टरकाने लगा। 15 दिन बाद भी जब वीजा नहीं आया तो उन्होंने आरोपी से संपर्क किया, लेकिन वह कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे रहा था। इस पर जब वह आर के सिंह के ऑफिस गए तो पता लगा कि आरोपी ने अपना ऑफिस बंद कर दिया है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।