Gurugram News Network – गांव कादरपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता भारी पुलिसबल की मौजूदगी में यहां पहुंच गया। टीम में निगम की बेशकीमती 6 एकड़ जमीन पर कब्जा कर बैठे लोगों को खदेड़ते हुए कब्जामुक्त कराया। यहां करीब 300 झुग्गियों को धाराशाही कर दिया गया।
नगर निगम के सहायक अभियंता नइम् हुसैन के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता वरूण वशिष्ठ, नीरज कुमार व प्रियदीप की टीम ने यह कार्रवाई की है।नगर निगम प्रवक्ता सतबीर रोहिल्ला ने बताया कि सोमवार को नगर निगम की इनफोर्समैंट टीम जेसीबी व पुलिस बल लेकर गांव कादरपुर में पहुंची। यहां पर नगर निगम की लगभग 6 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से झुग्गियां बनाई जा रही थी। टीम ने मौके पर ही जेसीबी की मदद से 300 झुग्गियों को धराशायी कर दिया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। टीम द्वारा मौके पर ही अवैध झुग्गियां बनाने वालों को आगाह भी किया गया।
आपको बता दें कि नगर निगम द्वारा लगातार कई दिनों से अवैध निर्माणों और अवैध कब्जों पर कार्रवाई की जा रही है। पिछले सप्ताह के दौरान नगर निगम की टीम द्वारा तीन बार आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में कारवाई की गई है। इसके अलावा अवैध सेक्टर 55 एरिया में भी नगर निगम ने अवैध कब्जों को धराशाही कर निगम की जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है।