Gurugram News Network – Online टास्क के नाम पर युवती से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने Instagram और टेलीग्राम के जरिए युवती को टास्क देकर रुपए निवेश कराए और इस वारदात को अंजाम दिया। साइबर थाना साउथ पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शीतल चौधरी ने बताया कि वह मूल रूप से जयपुर की रहने वाली है और गुरुग्राम के सेक्टर-69 में रहती है।उन्हें एक फोन आया था जिसमें उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मार्केटिंग का काम दिया गया था। पूरा कार्य ऑनलाइन होना था। ऐसे में उन्हें Instagram और टेलीग्राम पर यह कार्य दिया गया।
शुरूआत में दिए गए टास्क के लिए उन्हें रुपए भी दिए गए, लेकिन बाद में उनसे रुपए निवेश करने के लिए कहा गया। आरोपियों ने उन्हें झांसे में लेकर अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 4 लाख 19 हजार रुपए निवेश करा लिए, लेकिन यह रुपए उन्हें वापस नहीं मिले। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।