Gurugram News Network - खाकी को एक बार फिर लेडी कांस्टेबल ने दागदार कर दिया है। इस बार लेडी कांस्टेबल की गुंडागर्दी देखने को मिली है। राजीव नगर में स्थानीय लोगों द्वारा चल रही एक बैठक में लेडी कांस्टेबल पहुंच गई जिसने एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा। आरोप है कि उसने व्यक्ति को जाति सूचक शब्द भी कहे। इस पर पीड़ित ने सेक्टर-14 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
राजीव नगर के रहने वाले शिव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि डीएलएफ फेज-2 में रहने वाली लेडी कांस्टेबल रेखा राजीव नगर वेस्ट की गली नंबर 1 में रहती है। उनके क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं हैं जिसको लेकर २० नवंबर को गली के लोग एकत्र होकर उस पर चर्चा कर रहे थे। आरोप है कि बैठक के दौरान लेडी कांस्टेबल रेखा मौके पर आई और उसका गिरेबान पकड़ लिया और गाली गलौज करते हुए उससे मारपीट करने लगी। इतना ही नहीं लेडी कांस्टेबल ने उसे जाति सूचक शब्द भी कहे। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि लेडी कांस्टेबल खुद के हरियाणा पुलिस में होने की धौंस जमाने के साथ ही आए दिन यहां झगड़ा करती रहती है। इस बार उसने बैठक के दौरान ही हंगामा कर दिया। इस मामले में सेक्टर-१४ थाना पुलिस ने लेडी कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।