Gurugram News Network – गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से यौन शोषण के आरोप का मामला सामने आया है । जहां महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने यूनिवर्सिटी के ही फार्मेसी डिपार्टमेंट के डीन डॉ. धीरेन्द्र कौशक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है । महिला प्रोफेसर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 28 अप्रैल को डीन डॉ. धीरेन्द्र कौशिक ने महिला को क्लर्क रूम नंबर 107 में बुलाया और वहां पर उनके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया । विरोध करने पर महिला को नौकरी से निकलवाने और उनका बुरा हाल करने की धमकी भी दी ।
महिला प्रोफेसर द्वारा गुरुग्राम पुलिस के महिला ईस्ट पुलिस थाने में शिकायत दी गई जिसके आधार पर फार्मेसी डीन डॉ. धीरेन्द्र कौशिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है । वहीं इस मामले पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता से बात की गई तो उन्होनें बताया कि इस मामले की यूनिवर्सिटी की इंटरनल स्तर पर भी जांच चल रही है । पुलिस को दी शिकायत के आधार पर आरोप है कि महिला असिस्टेंट प्रोफेसर को आरोपी डीन जनवरी 2023 से ही परेशान कर रहे हैं जबकि महिला ने डॉ. धर्मेंन्द्र को कई बार कहा कि वो शादीशुदा हैं उन पर ऐसे कमेंट ना करें लेकिन वो नही माने और बार बार छेड़छाड़ करते रहे ।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच होगी । आरोप है कि डीन ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और महिला रोते हुए बाहर जाने लगी तो उसे रुम से बाहर नहीं जाने दिया गया । प्रोफेसर की आवाज सुनकर काफी स्टाफ जमा हो गया जिसके बाद डीन चिल्लाते हुए वहां से निकल गए । महिला का कहना है कि क्लर्क रुम नंबर 107 में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस वाकये के पूरे सुबूत दर्ज हैं । महिला के ये भी आरोप है कि वो वीसी ऑफिस के बाहर भी काफी देर तक इंतजार करती रही लेकिन वीसी ने मिलने का समय नहीं दिया जिसके चलते परेशान होकर पुलिस में शिकायत दी गई । पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है । इस मामले पर फार्मेसी विभाग के डीन आरोपी डॉ. धीरेन्द्र कौशिक से हमने फोन करके उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उन्होंने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया ।
पहले भी लगे हैं गंभीर आरोप : गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग के डीन डॉ. धीरेन्द्र कौशिक पर साल 2018 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में भी एक छात्रा ने बलात्कार के प्रयास के गंभीर आरोप लगाए थे जिसमें धीरेन्द्र कौशिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन छात्रा ने अपनी शिकायत वापिस ले ली थी जिसके बाद केस वापिस ले लिया गया था ।