Gurugram News Network – बिना सुरक्षा उंचाई पर काम कर रहे मजदूर की नीचे गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मृतक की पत्नी ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से बिहार की रहने वाली रेनू देवी ने बताया कि उनके पति संजीव पाल मजदूरी करते थे। पिछले दिनों सेक्टर-15 पार्ट-2 के एक घर के निर्माण के लिए संजीव बंसल नामक बिल्डर ने उन्हें अपने पास बुलाया था और कार्य पर लगा दिया।
रेनू ने आरोप लगाया कि संजीव बंसल ने काम करने के दौरान कोई सुरक्षा उपकरण उनके पति को नहीं दिए थे। सुरक्षा उपकरण दिए जाने के लिए उनका पति कई बार बिल्डर को कह चुका था। यहां तक कि जब उंचाई पर काम करना था तो भी बिल्डर ने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने में लापरवाही की। कार्य करते वक्त अचानक उनके पति नीचे आ गिरे और उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को साैंप दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।