टैंट कर्मी की उंचाई से गिरने से हुई मौत
Gurugram News Network – टैंट का काम करते वक्त एक कर्मचारी की उंचाई से गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के ससुर की शिकायत पर टैंट मालिक रामवीर गुप्ता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में बिहार निवासी शुभकांत यादव ने बताया कि उसका दामाद मुकेश यादव दिल्ली में रामवीर गुप्ता के टैंट हाउस पर कार्य करता था। रामवीर गुप्ता को गुरुग्राम के लेजरवैली पार्क में 18 सितंबर को आदिवासियों के कार्यक्रम के लिए टैंट लगाने का कार्य मिला था। इसके लिए मुकेश यादव अपने साथियों के साथ गुरुग्राम आया था। कार्य समाप्त होने के बाद जब वह टैंट को खोल रहे थे तो उंचाई पर कार्य करने के लिए मुकेश को भेजा गया।
आरोप है कि इस दौरान मुकेश को कोई सेफ्टी किट नहीं दी गई। टैंट खोलते वक्त मुकेश उपर से नीचे गिर गया जिसके सिर पर चोट लगी। यहां मौजूद अन्य टैंट कर्मियों ने उसे मैक्स अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल भेज दिया। यहां इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई। सूचना मिलते ही सेक्टर-29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।