Gurugram News Network – हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने मजदूर दिवस को कर्मचारी मांग दिवस के रूप में मनाया। मजदूर दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी व यूनियन पदाधिकारी महरोली रोड स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय में एकत्र हुए।यूनियन के जिला प्रधान रविंद्र यादव की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगे लंबे समय से विभाग में व सरकार के पास लंबित पड़ी हुई हैं जिनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आबकारी व कराधान विभाग के राज्य चेयरमैन बालकिशन शर्मा व एचएसईबी वर्कर यूनियन के प्रदेश उप प्रधान अनिल पहल ने कहा कि सभी कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का किया जाए। उन्होने कहा कि जब तक कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जाता तब तक सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार समान काम समान वेतन दिया जाए।
एचएसईबी वर्कर यूनियन के पूर्व उप महासचिव मुकेश भ्याना ने बताया कि हरियाणा सरकार अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में पुरानी पैंशन को बहाल किया जाए। समय रहते कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करें अन्यथा आने वाली 15 मई को हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज के निवास पर कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में दलबीर सिंह, रणजीत सैनी, सज्जन सिंह, कृष्ण कुमार, लाल सिंह, राम निवास गूलिया, हरीश कुमार, पवन गोयल, राकेश शर्मा, प्रदीप कुमार, राजेंद्र गोहाना, श्रीराम, महेंद्र दलाल, सुमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे जिन्होने भी कर्मचारियों की मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।